Mumbai : एनएसई ने आईएफएससीए के पूर्व प्रमुख इंजेती श्रीनिवास को चेयरमैन किया नियुक्त

0
44

मुंबई : (Mumbai) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) (National Stock Exchange) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Centres Authority) (आईएफएससीए) के पूर्व चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास को अपना चेयरमैन नियुक्त (chairman Injeti Srinivas as its chairman) किया। एनएसई में पिछले दो साल से कोई चेयरमैन नहीं था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि एनएसई के बोर्ड और प्रबंधन ने इंजेती श्रीनिवास का एक्सचेंज के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया। ओडिशा कैडर के 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रीनिवास पिछले सप्ताह एनएसई के बोर्ड में जनहित निदेशक के रूप में शामिल हुए।

उल्‍लेखनीय है कि उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब शेयर बाजार अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले इंजेती श्रीनिवास कॉरपोरेट मामलों के सचिव के रूप में कार्य किया (Injeti Srinivas has served as Secretary of Corporate Affairs) है। वे आईएफएससीए के संस्थापक अध्यक्ष थे। वहां उन्होंने संस्थागत सुधारों, शासन वृद्धि और प्रणालीगत नीति नवाचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।