मुंबई : गोरेगांव एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच छठी लाइन के निर्माण को सुविधाजनक बनाने के लिए मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि यानी 24/25 सितंबर, 2024 को 23.00 बजे से 05.30 बजे तक 5वीं लाइन तथा अप फास्ट लाइन पर 6.30 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान अप फास्ट लाइन की सभी ट्रेनें बोरीवली एवं अंधेरी स्टेशनों के बीच 23.30 बजे से 03.30 बजे तक अप स्लो लाइन पर चलेंगी। सभी अप एवं डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें 23.00 बजे से 05.30 बजे तक अंधेरी से बोरीवली के बीच क्रमशः अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर चलेंगी। ब्लॉक के कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें प्रभावित होंगी और ब्लॉक अवधि के दौरान उन्हें निरस्त/शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।
Mumbai : पश्चिम रेलवे के गोरेगांव एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन मेजर ब्लॉक
इससे जुडी खबरें