Mumbai : ‘सन ऑफ सरदार-2’ का नया गाना ‘पो पो’ रिलीज, पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने गाया

0
79

मुंबई : (Mumbai) अजय देवगन अब अपनी हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार-2’ (Ajay Devgan is now returning to the audience with the sequel of his hit film ‘Son of Sardar’, ‘Son of Sardar-2’) के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और इसका इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म का नया गाना ‘पो पो’ जारी कर दिया गया है, जिसे पॉप सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है। गाने में पंजाबी बीट्स, मस्ती और एनर्जी का तड़का देखने को मिलता है, जो फिल्म के टोन को सेट करता है। ‘पो पो’ दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देने वाला ट्रैक बन चुका है, और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

‘सन ऑफ सरदार-2’ में इस बार अजय देवगन के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (actress Mrunal Thakur) की जोड़ी नजर आएगी। यह पहली बार है जब अजय और मृणाल बड़े पर्दे पर एक साथ दिखेंगे, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म में अभिनय का दमदार संगम देखने को मिलेगा, जिसमें रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

इस बार निर्देशन की जिम्मेदारी विजय कुमार अरोड़ा ने (Vijay Kumar Arora has taken over the responsibility of direction) संभाली है। ‘सन ऑफ सरदार-2’ साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जो अब एक नए अध्याय के साथ दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है