Mumbai : महाराष्ट्र में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात

0
233

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र में भारी बारिश के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। मुंबई में एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात की गई हैं। ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, सांगली और कोल्हापुर जिले में एनडीआरएफ की एक-एक टीमों को भेजा गया है। गडचिरोली और नांदेड़ में एसडीआरएफ की एक-एक टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन निदेशक सतीश कुमार खड़के (Disaster Management Director Satish Kumar Khadke) ने बुधवार को दी।

खड़के ने बताया कि सचेत ऐप के माध्यम से राज्य के 93 लाख 33 हजार नागरिकों को आपदाओं के प्रति सतर्क रहने के लिए चेतावनी संदेश भेजे गए हैं। अहिल्यानगर जिले के अहिल्यानगर तहसील में अकोलनेर, खड़की, वालकी, सोनेवाड़ी रोड, शिरढोन में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। बाढ़ में फंसे 39 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

अब तक 14 लोगों की मौत

खड़के ने बताया कि मौसम विभाग (Meteorological Department) ने रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर और गोंदिया जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 से 28 मई 2025 तक दीवार गिरने, पेड़ गिरने, बिजली गिरने, आग लगने और बाढ़ के पानी में डूबने की घटनाओं के कारण राज्य में 14 लोगों और 20 जानवरों की मौत हो गई है। इसी तरह विभिन्न घटनाओं में 16 लोग और 1 जानवर घायल हुए हैं।