spot_img

Mumbai: बीड जिले में राकांपा (एपी) के सरपंच की गोली मार कर हत्या, एक घायल

मुंबई:(Mumbai) बीड जिले के परली शहर के बैंक कॉलोनी इलाके में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने राकांपा (Ajit Pawar) समूह के लोगों पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में परली तहसील के मरालवाड़ी के सरपंच बापू आंधले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञानबा गीते घायल हो गए है। घायल गीते काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन परली पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार परली में स्थित बैंक कालोनी इलाके में शनिवार रात को सरपंच बापू आंधले और ज्ञानबा गीते खड़े होकर आपस में बात कर थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर पहुंचे और सरपंच पर फायरिंग कर दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही परली पुलिस मौके पर पहुंची और बापू आंधले का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Explore our articles