मुंबई : (Mumbai) कल्याण में पुलिस ने 22 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ दो ड्रग पेडलरों (Police in Kalyan have arrested two drug peddlers) को गिरफ्तार किया है। कल्याण मार्केट पुलिस इन दोनों से गहन छानबीन कर रही है।
कल्याण डिवीजन के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे (Kalyan Division Deputy Commissioner of Police Atul Jhende) ने रविवार को बताया कि कल्याण में दो ड्रग सहित दो ड्रग पेडलरों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम कल्याण में निगरानी कर रही थी। मौके पर पहले से ही उपस्थित पुलिस टीम ने मोहम्मद कैफ और फरदीन शेख (Mohammad Kaif and Fardeen Sheikh) की तलाशी ली। इन दोनों के पास 22 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स मिली। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।