मुंबई : सोलापुर जिले में स्थित बार्शी में रविवार को मराठा समाज के कायकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद के काफिले का घेराव किया। इसके बाद शरद पवार ने मराठा कार्यकर्ताओं से बात की और कहा कि उनकी भूमिका मराठा समाज को आरक्षण दिए जाने की है। इसके बाद पुलिस ने भी आक्रामक मराठा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और शरद पवार गंतव्य की ओर रवाना हुए।
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज के कार्यकर्ता आक्रामक हैं और सर्वदलीय नेताओं के आवास और कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले मराठा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास के सामने भी प्रदर्शन कर चुके हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के सामने प्रदर्शन करने जा रहे मराठा कार्यकर्ताओं को फडणवीस ने बुलाकर चर्चा की थी। इसी तरह मराठा कार्यकर्ताओं ने बीड़ जिले में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के काफिले का घेराव करके सुपारी फेंक कर आंदोलन किया था। इसी कड़ी में आज सोलापुर में शरद पवार के काफिले का घेराव किया गया था ।