MUMBAI : महाराष्ट्र कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित करके निवर्तमान राज्यपाल कोश्यारी की तारीफ की

0
85

मुंबई: (MUMBAI) महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित करके निवर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तारीफ की।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित करके कोश्यारी को सरकार का पथ प्रदर्शन करने और राज्य के हित में निर्णय लेने के लिए सराहना की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र की कुछ अन्य हस्तियों को लेकर विवादित बयान के कारण आलोचनाओं से घिरे कोश्यारी ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने उनके पद से जाने का स्वागत किया है, जबकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने यह कहकर उनका बचाव किया कि उनके कई बयानों का गलत अर्थ निकाला गया।