Mumbai : महाराष्ट्र एटीएस का ठाणे जिले के बोरीवली गांव एवं पडघा में छापा, ८ लोग हिरासत में

0
292

मुंबई :(Mumbai) महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra Anti-Terrorism Squad) ने सोमवार को सुबह ठाणे जिले के भिवंडी शहर में स्थित बोरीवली गांव के साथ पडघा में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में छापेमारी की है। फिलहाल यहां छापेमारी जारी है और बताया जा रहा है कि करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले की अधिकृत जानकारी एटीएस ने नहीं दी है, लेकिन जानकारी मिली है कि मौके से एटीएस को आतंकवाद से जुड़े डिजीटल सबूत मिले हैं।

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) को भिवंडी शहर के बोरीवली गांव और पडघा इलाके में आतंकवाद में संदिग्ध लोगों के इनपुट मिले थे। इसी वजह से एटीएस टीम ने आज सुबह करीब पांच बजे से यहां कई घरों में एकसाथ छापेमारी शुरु की है। छापेमारी के दौरान एटीएस के साथ करीब चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। इस छापेमारी के दौरान एटीएस ने 2003 मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी और सिमी (Students Islamic Movement of India) के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन के घर की भी तलाशी ली गई है। एटीएस को शक है कि साकिब नाचन ने 2017 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद फिर से आतंकवादी गतिविधियों में भाग लिया। 2003 में मुंबई में हुए बम धमाकों में कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इन घटनाओं ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। साकिब नाचन पर इन धमाकों में अहम भूमिका निभाने का आरोप था। अब माना जा रहा है कि उसकी फिर से संदिग्ध गतिविधियों के चलते एटीएस ने यह कार्रवाई की। माना जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कुछ अहम सबूत बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पदाधिकारी साकिब को पहले 2 आतंकी मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। इनमें 2002-2003 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन विले पार्ले और मुलुंड बम धमाके (Mumbai Central Railway Station Vile Parle and Mulund bomb blasts) शामिल हैं। इन आतंकी घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई थी। उस पर 2017 में सजा पूरी करने के बाद फिर से कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।