spot_img
Homecrime newsMumbai : मुंबई में ईडी के नाम पर रंगदारी मांगने वालों के...

Mumbai : मुंबई में ईडी के नाम पर रंगदारी मांगने वालों के पास मिली मशीन गन, विदेशी मुद्रा

मुंबई : मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने एक एमपी-5 सब मशीन गन के साथ दो अन्य बंदूकें और 150 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने ईडी में दर्ज 200 से अधिक फाइलें, महादेव एप मामले से जुड़ी फाइल और कागजात जब्त किये हैं। रंगदारी मामले में गिरफ्तार हिरेन भगत सहित छह आरोपितों से मुंबई पुलिस की टीम गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार ईडी के नाम पर एक बिल्डर से 164 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई थी और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। बिल्डर ने इस मामले की शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व में मामले की छानबीन कर रही थी। इसके बाद दया नायक की टीम ने ईडी के नाम पर धमकी मामले में हिरेन भगत समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम ने इनके पास से एक एमपी-5 सब मशीन गन के साथ दो अन्य बंदूकें और 150 जिंदा कारतूस सहित 13.6 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, मोबाइल फोन, 5.1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, दुबई की संपत्ति के दस्तावेज और महंगी घड़ियां जब्त की हैं। साथ ही ईडी के अलग-अलग मामलों के दस्तावेज, चार्जशीट, डिस्चार्ज एप्लीकेशन, क्लोजर रिपोर्ट भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगी हैं। हिरेन भगत की गिरफ्तारी के बाद यह बात भी सामने आई है कि इस मामले में तीन और कारोबारी शामिल हैं। इस मामले में ईडी के किसी अधिकारी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर