Mumbai : पानी की पाइप लाइन में रिसाव , बुधवार को ठाणे में पानी नहीं

0
73

मुंबई : (Mumbai) ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) की अपनी जलापूर्ति योजना के तहत मानकोली एमबीआर यहां मुख्य जल पाइप लीक हो रहा है ठाणे महानगर पालिका ने अवगत कराया है कि इसे रोकना जरूरी है। साथ ही अपनी स्वयं की जलापूर्ति योजना के तहत पिसे से टेमघर जल शुद्धिकरण केंद्र तक मुख्य जल चैनल पर अनाधिकृत नल कनेक्शनों को बुधवार दिनांक 09/04/2025 को प्रातः 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक बंद कर उक्त कार्य करने की योजना बनाई है। इसके लिए नगर निगम की अपनी जलापूर्ति योजना है तथा स्टेम प्राधिकरण की योजना को अत्यावश्यक कार्य हेतु 12 घंटे के लिए पानी वितरण बंद रखा जाएगा।

ठाणे मनपा की और से यह भी बताया गया है कि आज बुधवार, 09/04/2025 को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक घोड़बंदर रोड, लोकमान्य नगर, वर्तक नगर, साकेत, रितु पार्क, जेल, गांधी नगर, रुस्तमजी, सिद्धांचल, इंदिरा नगर, रूपादेवी श्रीनगर, समता नगर, सिद्धेश्वर, इटरनिटी, जॉनसन, मुंब्रा और कलवा के कुछ हिस्सों जैसे क्षेत्रों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह से भंग रहेगी।