spot_img
Homecrime newsMumbai : पालघर पुलिस की छापेमारी में लाखों गांजा व ब्राउन शुगर...

Mumbai : पालघर पुलिस की छापेमारी में लाखों गांजा व ब्राउन शुगर जब्त

मुंबई : पुलिस को पालघर पूर्व के गांधीनगर में एक बंद इलाके में गांजा और ब्राउन शुगर की बिक्री और स्टॉक की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पालघर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले के पुलिस अधिकारियों और पुलिस को सीमा क्षेत्र में ड्रग डीलरों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की,इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को सुबह 07.00 बजे प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय किन्द्रे व उप प्रभागीय पालघर डिविजन की पुलिस अधिकारी नीता पाडवी के आदेश पर दो पुलिस टीमें गठित कर गांधीनगर मस्जिद गली में छापा मारा जिसमे गांधीनगर स्थित अपने आवास में लकड़ी के पलंग के अंदर छिपाकर रखा हुआ 1,60,000/- रुपये मूल्य का गांजा, जिसका वजन 16 किलो 300 ग्राम है।

पालघर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच संकेत पागडे द्वारा की जा रही है। इसके बाद जब गांधीनगर रेलवे ट्रैक के किनारे छापेमारी की गई तो आरोपी गणेश उर्फ टिकू गिरिधारी हरिजन को गिरफ्तार कर लिया गया.उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बेचने के लिए घर में लोहे की अलमारी में छुपाकर रखा हुआ 11.93 वजन ब्राउन शुगर (गारदा) कीमत लगभग 15000/- रूपये बरामद हुआ। नशा तस्करों के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पंकज शिरसाट,उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीता पाडवी, पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय किंद्रे, विवेक नार्वेकर , मस्पोनी मंजुषा शिरसाठ,संकेत पगड़े,दौलत अटकरी, सफी सुभाष खंडागले सहित पूरी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर