Mumbai : बॉक्स ऑफिस पर ‘किंगडम’ की शानदार शुरुआत, दर्शकों का जीता दिल

0
28

मुंबई : (Mumbai) विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ (Vijay Deverakonda’s much-awaited film ‘Kingdom’) आखिरकार 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से चर्चा में बनी इस एक्शन ड्रामा को क्रिटिक्स ने जहां पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं, वहीं दर्शकों ने भी विजय के दमदार एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस की खूब सराहना की है। ‘सैयारा’ के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस दबदबे के बावजूद, ‘किंगडम’ ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर उत्साहजनक कलेक्शन दर्ज करते हुए विजय देवरकोंडा की स्टार पावर को फिर से साबित कर दिया है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि ‘किंगडम’ (‘Kingdom’) वीकेंड पर कैसा कारोबार करती है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन, यानी गुरुवार को 15.50 करोड़ रुपये का दमदार कारोबार किया। गौर करने वाली बात ये है कि ‘किंगडम’ ने पहले दिन की कमाई में धनुष की ‘कुबेर’ (14.75 करोड़) और कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ (15.5 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। अब नजरें वीकेंड पर हैं, जब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में और भी तेज उछाल देखने को मिलेगा।

फिल्म ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा ने एक भारतीय गुप्तचर “सूरी” की भूमिका निभाई है, जो एक खतरनाक मिशन पर निकलता है। उनके एक्शन सीक्वेंस दर्शकों के बीच खासा चर्चा का विषय बन चुके हैं। इस स्पाई थ्रिलर को डायरेक्ट किया है गौतम तिन्नानुरी (directed by Gautam Tinnanuri) ने, जो इससे पहले शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर (Shahid Kapoor and Mrinal Thakur) स्टारर ‘जर्सी’ (2022) के निर्देशन के लिए सराहे जा चुके हैं। फिल्म की कहानी भी गौतम ने खुद ही लिखी है। ‘किंगडम’ में विजय के साथ-साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे (Satyadev and Bhagyashree Borse) भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।