Mumbai : अमिताभ बच्चन की आवाज के साथ ‘केबीसी 17’ का प्रोमो रिलीज

0
57

मुंबई : (Mumbai) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan, the megastar of the century) ने न सिर्फ सिनेमा, बल्कि टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनका प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (‘Kaun Banega Crorepati’) हर सीजन में दर्शकों की पहली पसंद रहा है। अब यह शो अपने नए सीजन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के साथ वापसी कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार भी शो की मेजबानी खुद अमिताभ बच्चन ही करते नजर आएंगे। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। अब दर्शकों को इंतजार है उस दिन का जब बिग बी एक बार फिर हॉट सीट पर अपने अंदाज में कहेंगे, “देवियों और सज्जनों, स्वागत है आपका…”

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की वापसी की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। यह लोकप्रिय क्विज शो 11 अगस्त, 2025 से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव (Sony Entertainment Television and Sony Liv) पर प्रसारित होगा। इस बार भी शो की मेजबानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही करते नजर आएंगे। उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर एक खास संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा, “द बॉस, वापस आ गया है!” इसके साथ ही उन्होंने शो के प्रोमो में बोला गया अमिताभ का एक मज़ेदार डायलॉग भी शेयर किया। उन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ के फेमस डायलॉग जोड़ा “केबीसी के साथ अपॉइंटमेंट है, इंग्लिश बोलता है।”

जहां एक ओर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान खान भी अगस्त के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ के जरिए जिओ सिनेमा पर वापसी करने वाले हैं। ऐसे में एंटरटेनमेंट की दुनिया में दो बड़े शो आमने-सामने होंगे, जिससे इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बीते 25 वर्षों से दर्शकों का भरोसा जीतता आ रहा है। इस शो ने न केवल आम लोगों को करोड़पति बनने का मौका दिया, बल्कि ज्ञान और बुद्धिमत्ता को देशभर में एक नया मंच भी दिया है।