मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री काजोल (Actress Kajol) की पौराणिक हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई। रिलीज के पहले तीन दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया। हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार को इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आई।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, काजोल की फिल्म ‘मां’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 19.90 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस पौराणिक हॉरर फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये की कमाई के साथ औसत शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसमें हल्का उछाल आया और फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। करीब 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार अब थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ से इसका बिजनेस और बेहतर हो सकता है।
‘मां’ अजय देवगन की ‘शैतान यूनिवर्स’ (Ajay Devgan’s ‘Shaitan Universe’) का हिस्सा है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया (directed by Vishal Furia) ने किया है, जिन्हें ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी चर्चित हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस (produced by Jio Studios and Devgan Films) किया है। कहानी में काजोल एक ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, एक समय रक्षक, तो अगले ही पल भक्षक। उनके साथ फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा (Indranil Sengupta, Ronit Roy and Kheerin Sharma) भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं।