Mumbai : जूनियर एनटीआर निभाएंगे भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के का किरदार

0
122

मुंबई : (Mumbai) साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (South superstar Junior NTR) अपनी अगली फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ में भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के (Dadasaheb Phalke) का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म पूरे देश में पैन-इंडिया रिलीज के रूप में पेश की जाएगी। इसकी कहानी भारतीय सिनेमा की उत्पत्ति और उसके विकास पर आधारित एक प्रेरणादायक बायोपिक होगी। इस प्रोजेक्ट की घोषणा साल 2023 में एस.एस. राजामौली ने की थी। फिल्म का निर्माण वरुण गुप्ता (मैक्स स्टूडियोज) और एसएस कार्तिकेय (शोइंग बिज़नेस) मिलकर कर रहे हैं। लंबे समय से स्क्रिप्ट पर काम जारी था और अब इसका फाइनल ड्राफ्ट भी फाइनल कर दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो हाल ही में एसएस राजामौली, एस.एस. कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने ‘मेड इन इंडिया’ की स्क्रिप्ट जूनियर एनटीआर को सुनाई। कहानी सुनते ही अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी हामी भर दी। बताया जा रहा है कि दादासाहेब फाल्के की अनकही कहानियों और भारतीय सिनेमा के शुरुआती दौर की बारीकियों ने जूनियर एनटीआर को गहराई से प्रभावित किया। स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने न सिर्फ फिल्म के स्क्रीनप्ले बल्कि उसके ट्रीटमेंट पर भी विस्तार से चर्चा की। इस फिल्म के जरिए उन्हें एक्शन से हटकर एक ऐतिहासिक और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का मौका मिलेगा, जैसा उन्होंने अब तक कभी नहीं किया।

‘मेड इन इंडिया’ का निर्माण वरुण गुप्ता (banner of Varun Gupta) (मैक्स स्टूडियोज) और एस.एस. कार्तिकेय (शोइंग बिजनेस) के बैनर तले किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 2023 से लगातार काम हो रहा है और हाल ही में इसकी फाइनल स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया गया है। जैसे ही यह कहानी जूनियर एनटीआर तक पहुंची, उन्होंने बिना देर किए इस बायोपिक का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी। यह फिल्म उन्हें एक्शन से अलग हटकर एक नई तरह की भूमिका निभाने का बेहतरीन अवसर देगी। फिल्म के निर्देशन को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। क्या एसएस राजामौली इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे या नहीं, फिलहाल यह फैसला होना बाकी है।