Mumbai : पश्चिम रेलवे के चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच जम्‍बो ब्लॉक

0
13

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए रविवार, 3 अगस्‍त, 2025 को 10:35 बजे से 15:35 बजे तक चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशन के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर पांच घंटे का जम्‍बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशन (Churchgate and Mumbai Central (local) station) के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। इसके कारण, ब्लॉक अवधि के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी और चर्चगेट की कुछ ट्रेनों को बांद्रा/दादर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट/रिवर्स किया जाएगा। इस ब्‍लॉक के बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।