Mumbai : जॉनी लीवर की बेटी हुईं थीं कास्टिंग काउच का शिकार, एक इंटरव्यू में किया खुलासा

0
78

मुंबई : (Mumbai) एक ओर जहां कॉमेडी किंग जॉनी लीवर अपनी शानदार हास्य कला के लिए (Comedy King Johnny Lever is known for his brilliant comic art) जाने जाते हैं, वहीं उनकी बेटी जेमी लीवर भी मिमिक्री और कॉमेडी में किसी से कम (his daughter Jamie Lever is also no less than anyone in mimicry and comedy) नहीं हैं। सोशल मीडिया पर जेमी के मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं और वह दुनियाभर में लाइव परफॉर्मेंस भी देती हैं। हाल ही में जेमी ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भले ही वह एक स्टार किड हैं, लेकिन फिर भी वह कास्टिंग काउच जैसी भयावह (she has still faced a horrific situation like casting couch) स्थिति का सामना कर चुकी हैं। यह घटना तब की है, जब जेमी एक ऑडिशन के सिलसिले में गई थीं।

दिए एक इंटरव्यू में जेमी लीवर बताया, “एक बार एक व्यक्ति ने खुद को अंतरराष्ट्रीय फिल्म का निर्देशक बताया और मुझे एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का ऑफर दिया। मैं काफी उत्साहित थी, लेकिन तभी चीजें अजीब होने लगीं। उसने कहा कि ऑडिशन जूम पर होगा और फिर अपनी ओर से एक लिंक भेजा। जब मैंने लिंक पर क्लिक किया, तो देखा कि सामने कोई नहीं है। जिसने खुद को डायरेक्टर बताया था, उसने अपना वीडियो बंद कर रखा था। हैरानी की बात ये थी कि ऑडिशन के नाम पर उसने मुझसे कपड़े उतारने की मांग की। उस पल मुझे समझ आ गया कि ये सब एक जाल था।”

जेमी लीवर ने उस दर्दनाक अनुभव को याद करते हुए कहा, “उस शख्स ने मुझसे कहा कि तुम्हें एक 50 साल के आदमी को रिझाना है, और ये मानो कि वो मैं हूं। उसने आगे कहा कि तुम अपने कपड़े उतार सकती हो या जो चाहो वो कर सकती हो, बस मुझे खुश करना है।” जेमी ने बताया कि उस व्यक्ति का कहना था कि वह इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन कुछ चीज़ें ‘टेस्ट’ करनी होंगी, और यह कोई कॉमेडी रोल नहीं होगा। इस पर जेमी ने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा, “मैं स्क्रिप्ट के अनुसार ही परफॉर्म करूंगी, उससे बाहर कुछ भी स्वीकार नहीं है।”

जेमी लीवर ने खुलासा करते हुए कहा, “उन्होंने मुझसे साफ कहा कि कोई स्क्रिप्ट नहीं है। बस कपड़े उतारो या जो करना चाहो, वो करो। ये सुनते ही मैं घबरा गई। मैंने तुरंत जवाब दिया कि मैं इस तरह के सीन करने में सहज नहीं हूं और ये फिल्म नहीं करूंगी। इसके बाद मैंने कॉल काट दिया।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पिता इतने वर्षों से इस इंडस्ट्री में हैं, और जिन लोगों ने मुझे फंसाने की कोशिश की, उन्हें अच्छी तरह पता था कि मैं जॉनी लीवर की बेटी हूं। इसके बावजूद उन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई, ये बात वाकई डराने वाली है।”

जेमी लीवर ने आगे कहा, “उस वक्त मैं इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थी। जब कोई नया होता है और काम की तलाश में होता है, तो कई लोग इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। उस समय तो मुझे समझ नहीं आया, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि ये कास्टिंग काउच की घटना थी।” जेमी, अपने पिता जॉनी लीवर की तरह मनोरंजन की दुनिया में अपना मुकाम बना रही हैं। उन्होंने कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ (She has acted in Kapil Sharma’s film ‘Kis Kis Ko Pyaar Karoon’) में अभिनय किया है और वेब सीरीज़ ‘मेरा पॉप कौन’ में भी नजर (‘Mera Pop Kaun’)आ चुकी हैं।