मुंबई : (Mumbai) लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में कई कलाकारों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री (Actress Jennifer Mistry) भी असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था और यह केस वह जीत भी चुकी हैं। अब एक बार फिर जेनिफर ने असित मोदी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।
एक इंटरव्यू के दौरान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’) में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने शो के निर्माता असित मोदी को लेकर चौंकाने वाले आरोप लगाए। जेनिफर ने बताया कि एक बार वीजा से जुड़ी परेशानी के चलते वह रोने लगी थीं, तब असित मोदी ने फोन पर कहा, “तुम क्यों रो रही हो? अगर तुम यहां होती तो मैं तुम्हें गले लगा लेता, बल्कि किस भी कर लेता।” जेनिफर ने यह भी खुलासा किया कि साल 2019 में सिंगापुर शूट के दौरान असित मोदी ने उन्हें होटल रूम में आकर व्हिस्की पीने का ऑफर दिया था ताकि वह बोर न हों। इन खुलासों ने एक बार फिर इस चर्चित शो की टीम को विवादों में ला दिया है।
जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि सिंगापुर ट्रिप के दौरान असित मोदी ने उनके करीब आकर कहा था, “तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, मन कर रहा है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूं।” जेनिफर के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने यह बात शो में ‘भिड़े’ का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर को भी बताई थी, लेकिन जेनिफर के मुताबिक, उस वक्त मंदार ने उनका कोई साथ नहीं दिया। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर भी दर्शकों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं