spot_img
HomeentertainmentMumbai : किंग खान की फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर जावेद अख्तर...

Mumbai : किंग खान की फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर जावेद अख्तर का बड़ा खुलासा

मुंबई :(Mumbai) बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (King Khan of Bollywood i.e. Shahrukh Khan) के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा। शाहरुख ने ‘पठान’ और ‘जवान’ (‘Pathan’ and ‘Jawaan’) जैसी फिल्में दीं, जिन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा है। हाल ही में किंग खान के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया। शाहरुख ने 2 नवंबर यानी अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ का पहला टीजर रिलीज किया।

टीजर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फैंस शाहरुख की नई फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इस फिलम में शाहरुख और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम करेंगे। जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से इसकी कहानी को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। टीजर से साफ था कि फिल्म में भारत से अवैध तरीके से आए लोगों पर टिप्पणी की जाएगी।

अब हाल ही में इस फिल्म को लेकर जावेद अख्तर ने टिप्पणी की है। जावेद अख्तर ने ‘डंकी’ के लिए गाना लिखा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। जावेद अख्तर ने बताया है कि ये गाना फिल्म का सबसे अहम गाना है और फिल्म का अंत इसी गाने पर निर्भर करता है।

इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि, ‘मैंने इस फिल्म के लिए सिर्फ एक गाना लिखा है। फिल्म उसी गाने पर खत्म होगी। यह आखिरी गाना है और फिल्म की पूरी थीम उसी गाने से पेश की गई है। राजकुमार हिरानी चाहते थे कि मैं एक गाना लिखूं। उम्मीद है आपको गाना बेहद पसंद आएगा। गाने को प्रीतम ने बेहतरीन तरीके से कंपोज किया है। आमतौर पर मुझसे चाली पर गीत लिखने के लिए कहा जाता है, लेकिन प्रीतम की उदारता यह है कि उन्होंने पहले मुझसे गीत लिखने को कहा

शाहरुख के फैंस और सिनेप्रेमी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ”डंकी” के साथ प्रभास की ”सालार” भी रिलीज होगी। हम बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल देखने जा रहे हैं।” ”डंकी” में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर