spot_img
Homecrime newsMumbai : पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के घर आयकर के अधिकारियों...

Mumbai : पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के घर आयकर के अधिकारियों ने मारा छापा

मुंबई : मुंबई में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के अंधेरी स्थित आवास पर गुरुवार दोपहर को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस छापे के बारे में आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा यह छापा पूर्व सांसद और विधायक रह चुके नेता की टैक्स चोरी के मामले से जुड़ा है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम प्रदीप शर्मा के आवास पर कागज पत्रों और डिजीटल सबूतों को खंगाल रही है।

मुंबई पुलिस में डैशिंग पुलिस अधिकारी के रूप में प्रदीप शर्मा का नाम है। गैंगवार खत्म करने के लिए हुए तमाम इनकाउंटर से शर्मा जुड़े रहे हैं। इसलिए प्रदीप शर्मा को इनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। प्रदीप शर्मा ने पुलिस विभाग से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। इसके बाद 25 फरवरी 2021 को मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित आवास एंटीलिया बिल्डिंग के पास जिलेटिन से भरी एक एसयूवी कार मिलने के मामले में पुलिस ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया था। इस मामले में प्रदीप शर्मा अभी जमानत पर हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर