spot_img

Mumbai : बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद बदल गई इमरान खान की जिंदगी

मुंबई : वह अभिनेता जो फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से सुर्खियों में आए और अपने डेब्यू से ही दर्शकों का दिल जीत लिया। 2008 में बॉलीवुड में दमदार एंट्री करने वाले इमरान ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। 2015 में आई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। इसके बाद इमरान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए लेकिन बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद इमरान की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने अपने करियर और बॉलीवुड से ब्रेक लेने पर टिप्पणी की। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। मैं पाली हिल के एक बंगले में रहता था लेकिन अब मैं बांद्रा के एक फ्लैट में रहता हूं। मैंने अपनी फेरारी बेची और वोक्सवैगन खरीदी। एक समय था जब मैं हर संदेश का जवाब देता था लेकिन अब मैं इतने सारे कॉल, संदेश और ईमेल भी नहीं देखता हूं।”

इमरान ने आगे कहा, “कई लोगों ने सोचा कि मैंने सफलता न मिलने के कारण अभिनय छोड़ दिया है लेकिन मैं हाल ही में पिता बना था। इसलिए मैंने ब्रेक ले लिया। मैं अपनी बेटी इमारा के लिए सबसे अच्छा पिता बनना चाहता था।”

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles