spot_img
HomelatestMumbai : अवैध पब-हुक्का पार्लरों चलें तो थाना जिम्मेदार , ठाणे पुलिस...

Mumbai : अवैध पब-हुक्का पार्लरों चलें तो थाना जिम्मेदार , ठाणे पुलिस कमिश्नर

मुंबई : ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने विधायक संजय केलकर को बताया कि ठाणे में अवैध पब, हुक्का पार्लर और डांस बार के मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशनों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और इन अवैध व्यवसायों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक अलग सेल का गठन किया गया है।

ठाणे बीजेपी विधायक संजय केलकर ने आज जारी बयान में बताया कि पुणे में हुए हादसे के बाद ठाणे में अवैध डांस बार, पब और हुक्का पार्लर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। विधायक संजय केलकर ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर आशुतोष डुंबरे से मुलाकात कर इस संबंध में ठोस कार्रवाई की मांग की है.। उस समय उनकी मांगों पर सहमति जताते हुए डुंबरे ने विधायक केलकर को यह कहकर आश्वस्त किया कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और कहा कि ऐसे अवैध कारोबार के लिए संबंधित संभाग के स्थानीय थाने जिम्मेदार होंगे.।

विधायक संजय केलकर ने बताया कि ढाई-तीन साल से ठाणे के युवाओं को बर्बाद कर रहे डांस बार, पब और हुक्का पार्लर के अवैध कारोबार के खिलाफ मनपा और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मोर्चा संभाले हुए हैं.। उनके द्वारा शुरू किए गए जन आंदोलन को नागरिकों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने सत्र में अपनी आवाज भी उठाई. इसलिए ठाणे में इन अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई की गई.।आज विधायक संजय केलकर ने कमिश्नर को बताया कि कुछ समय बाद यह धंधा फिर से शुरू हो रहा है।

इस बैठक में केलकर द्वारा की गई मांगों पर सहमति जताते हुए डुंबरे ने कहा कि संबंधित थाने पर जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इन अवैध धंधों पर नियमित एवं ठोस कार्रवाई करने के लिए एक अलग सेल शुरू किया गया है.।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर