मुंबई : (Mumbai) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। यह फिल्म 6 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। रिलीज से पहले मेकर्स ने ‘हाउसफुल 5’ का नया गाना ‘दिल-ए-नादान’ दर्शकों के लिए पेश किया है। इस रोमांटिक ट्रैक को मधुबंती बागची और सुमंतो मुखर्जी (Madhubanti Bagchi and Sumanto Mukherjee) ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके खूबसूरत बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं।
अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 5’ में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फरदीन खान, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर भी फिल्म में अभिनय का रंग बिखेरेंगे।
गौरतलब है कि फिल्म का पहला गाना ‘लाल परी’ पहले ही दर्शकों के बीच आ चुका है। इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं।