मुंबई : ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने छापेमारी कर 800 करोड़ रुपये की लिक्विड ड्रग्स जब्त करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गुजरात पुलिस को एक अन्य तस्कर की तलाश है।
सूत्रों के अनुसार गुजरात एटीएस की टीम ने 18 जुलाई को गुजरात के पलसाना तहसील के करेली गांव में एक स्थान पर छापा मारकर 4 किलोग्राम पाउडर मेफेड्रोन और 31.409 किलोग्राम लिक्विड मेफेड्रोन बरामद किया था, जिसकी कीमत 51 करोड़ रुपये थी। इस मामले में एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन तीनों से गहन पूछताछ में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में नाड़ी नाका के पास ड्रग बनाए जाने की जानकारी मिली।
गुजरात एटीएस की टीम ने गुरुवार को जानकारी दी है कि 5-6 अगस्त को भिवंडी के नाड़ी नाका इलाके में स्थित रिहायशी फ्लैट में छापा मारकर तरल रूप में 782.263 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। इसके अलावा तैयार होने की प्रक्रिया में 10 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया। बरामद की गई ड्रग की कीमत 800 करोड़ रुपये आंकी गई है। टीम ने ड्रग बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सभी उपकरणों को जब्त कर लिया। इस मामले में मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद आदिल को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इन दोनों के साथियों की तलाश जारी है।