Mumbai : फैंस के लिए खुशखबरी, इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन आज से शुरू

0
17

मुंबई : (Mumbai) स्टेज तैयार है, लाइट्स जगमगा रही हैं और दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) का नया सीजन आज रात 4 अक्टूबर 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रीमियर होने जा रहा है। भारत का सबसे बड़ा नॉन-फिक्शन शो (India’s biggest non-fiction show) इस बार भी अपने दर्शकों को अजब और गजब टैलेंट्स के साथ मनोरंजन की पूरी डोज़ देने के लिए तैयार है।

इस साल जजों के पैनल में हैं नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान (Navjot Singh Sidhu, Malaika Arora, and Shaan), जिनकी जोशीली और अनोखी केमिस्ट्री शो के एंटरटेनमेंट लेवल को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। सिद्धू की शायरी हर परफॉर्मेंस के जादू को पकड़ती है, वहीं मलाइका और शान की प्रतिक्रिया और एनर्जी दर्शकों का दिल जीत लेती है। लेकिन असली सितारे हैं पर्फॉर्मेंस करने वाले प्रतिभाशाली लोग। पूरे देश के ये टैलेंट्स समाज द्वारा लगे शक और बाधाओं के बावजूद अपने सपनों के पीछे भागते आए हैं। उनका हर एक्ट इस साल के नारे “जो अजब है, वो गजब है” को सच साबित करता है।

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, “मैं ऐसे टैलेंट्स को देखने के लिए बहुत खुश हूं, जो अलग, क्रिएटिव और हिम्मत वाले हैं। ये टैलेंट्स न सिर्फ देश को हैरान करेंगे बल्कि दूसरों को भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे।” इस सीजन में दर्शक देखने को पाएंगे कभी न देखे गए टैलेंट्स और यादगार एक्ट्स, जो मनोरंजन और प्रेरणा दोनों का अनोखा मिश्रण पेश करेंगे। इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन आज रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर होगा।