spot_img

MUMBAI : संभाजी नगर जिले में गुजरात के एक ही परिवार के चार लोगों की कार हादसे में मौत

तेलांगना में चाचा का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे
मुंबई: (MUMBAI)
संभाजी नगर जिले में समृद्धि हाइवे पर करमाड-शेकटा गांव के पास गुजरात के एक ही परिवार के चार लोगों की बुधवार तड़के एक कार हादसे में मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना करमाड पुलिस स्टेशन को दी। इस घटना में मृतकों की पहचान संजय राजनभाई गौड़ (43), कृष्णा राजनभाई गौड़ (4), श्रीनिवास रामू गौड़ (38) और सुरेशभाई गौड़ (41) के रूप में की गई है। ये लोग लीफ सिटी कारदवा, सूरत, गुजरात के रहने वाले थे। इस घटना की जांच करमाड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार गौड़ परिवार सूरत में गारमेंट का बिजनेस करता है। गौड़ परिवार के एक बुजुर्ग की तेलंगाना में मौत हो गई थी। चारों भाई-बहन चार पहिया वाहन अर्टिगा में अपने चाचा के अंतिम संस्कार में गए थे। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चारों सूरत के लिए कार से निकले थे। रास्ते में समृद्धि हाइवे पर करमाड-शेकटा गांव के पास आज तड़के तीन बजे कार चालक को अचानक नींद लग गई, जिससे वह कार से नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाद अंतिम सांस ली। हादसे में कार में पिछली सीट पर बैठा एक युवक बाल-बाल बच गया।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles