मुंबई : मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अलग-अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में महिला सहित 4 लोगों द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। चारो मामले में पुलिस स्टेशन (अर्नाला,नायगांव व विरार) ने सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज किया गया है।
अर्नाला पुलिस स्टेशन अंतर्गत,दीपक पाठक (40),विरार पश्चिम में रहता था। 2 जनवरी को दीपक किसी अज्ञात कारण वश घर के हाल के छत में लगे कड़ी में नाईलोन की रस्सी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। नायगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत,सिंपल आशीष सिंह,निवासी-जुचंद्र,नायगांव पूर्व में रहती थी।1 जनवरी को सिंपल ने किसी अज्ञात कारण के चलते रूम के बेडरूम में लगे सिंलिंग पंखे में ओढनी की सहायता फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली।इसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में प्रमोद कुमार हरिलाल यादव (24),द्वारा डिप्रेशन में आकर बफाने ब्रिज के आगे,मुंबई अहमदाबाद महामार्ग रोड के पास एक जंगल मे एक पेड़ में गमछा की सहायता से खुदकुशी कर लिया। यादव पेशे से चालक था और वह धानिव बाग,नालासोपारा पूर्व का रहने वाला था। विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत,अनिल गमरे (65),निवासी-मनवेल पाडा, विरार पूर्व में रहता था। 2 जनवरी को गमरे ने अज्ञात वश पानी की टाकी पाईप में बेडशीट की सहायता से फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।हालांकि,चारो मामलो की जांच में पुलिस जुटी है।