मुंबई : पालघर जिले में फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए।हालांकि ये झटके बहुत तेज नहीं थे, फिर भी लोग सहम गए और धरती हिलते हुए महसूस होने पर घरों से बाहर निकल आये और एक दूसरे को फोन कर भूकंप की जानकारी लेने लगे। तलासरी और दहानू तालुका एक बार फिर भूकंप की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को दोपहर करीब 1:47 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया।भूकंप से नागरिकों में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है।हालाँकि,भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।पालघर के दहानू और तलासरी तालुका में 2018 से भूकंप आ रहे हैं। इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.अचानक फिर से शुरू हुए भूकंप के झटके से इलाके के नागरिकों में डर फैल गया है. भूकंप के कारण आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने की आशंका के चलते लोग फिर से जनजागरूकता पैदा कर भूकंप संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपकरण वितरित करने की मांग कर रहे है।
Mumbai : पालघर में फिर लगे भूकंप के झटके
इससे जुडी खबरें