spot_img
Homecinema galiMumbai : फिल्म स्काई फोर्स ने एक हफ्ते में कमाए 98.55 करोड़

Mumbai : फिल्म स्काई फोर्स ने एक हफ्ते में कमाए 98.55 करोड़

मुंबई : (Mumbai) फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (film ‘Sky Force’) शुक्रवार 24 जनवरी को रिलीज हाे चुकी है। देशभक्ति काे लेकर बनी इस फिल्म काे लेकर काफी चर्चा हो रही है। अभिनेता अक्षय कुमार और वीर पहारिया (actor Akshay Kumar and Veer Paharia) अभिनीत इस फिल्म ने बाॅक्स आफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, जिसके बाद सप्ताहांत में इसकी कमाई में काफी वृद्धि हुई है।

वीर पहारिया ने बॉलीवुड में फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से डेब्यू किया है। वीर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे (Chief Minister Sushil Kumar Shinde) के पोते हैं। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की कहानी वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है। फिल्म में वीर पहारिया ने टी विजय का किरदार निभाया है। उनकी भूमिका वास्तविक जीवन के नायक अज्जमादा बोप्पाया देवैया से प्रेरित है। अक्षय ने विंग कमांडर केओ अजुहा (वास्तविक जीवन के नायक ओपी तनेजा से प्रेरित) की भूमिका निभाई है।

‘स्काई फोर्स’ का एक सप्ताह का कलेक्शन

‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 15.30 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी बढ़ोतरी देखी गई। फिल्म ने शनिवार को 26.30 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन रविवार 26 जनवरी अवकाश के दिन फिल्म की कमाई पिछले दो दिनों की तुलना में अधिक रही। रविवार को फिल्म ने 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। फिल्म ने पहले सोमवार को 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पांचवें दिन 5.75 करोड़ रुपये, छठे दिन 6 करोड़ रुपये और सातवें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म ने एक सप्ताह में 98.55 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहारिया महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर और बोगुमिला बुबैक भी हैं। ‘स्काई फोर्स’ का बजट 160 करोड़ रुपये है। फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने से थोड़ी दूर है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर