Mumbai : छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने छोड़ा घर,मिला सुसाइड नोट

0
416

मुंबई : वसई एक युवक की धमकी और छेड़छाड़ से परेशान होकर एक नाबालिग लड़की ने घर छोड़ दिया है।माता-पिता को उसका लिखा एक नोट मिला है,जिसमें लिखा है कि ”मैं इस युवक एम के कारण आत्महत्या करने जा रही है।”वसई पुलिस स्टेशन ने नासिक में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में वसई पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए 4 टीमें बनाई हैं।पीड़ित लड़की 17 साल की है और वसई विरार परिसर में रहती है,पिछले कुछ दिनों से उसे नासिक में रहने वाला एक युवक परेशान कर रहा था,वह लगातार फोन कर मुझसे शादी करने के लिए कहकर उसे परेशान कर रहा था।उसने धमकी दी कि अगर तुमने मुझसे शादी नहीं की तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा और तुम्हारे परिवार वालों को मार डालूंगा।इससे लड़की काफी डर गई।इस पीड़ा को सहन न कर पाने पर वह बुधवार की रात घर से निकल गई। हर जगह उसकी तलाश करते समय,उसके परिवार को एक नोट मिला।जिसमे लिखा था कि नासिक में रहने वाला मुरलीधर राठौड़ नाम का युवक है व उससे परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही हूँ

इससे उसका परिवार डर गया और रात 2 बजे वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।इस शिकायत के आधार पर वसई पुलिस ने मुरलीधर राठौड़ के खिलाफ धारा 354 (डी) 504, 506 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी नासिक जिले के नांदगाव तालुका के नायडोंगरी का रहने वाला है।वसई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंजीत अंधाले ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।