Mumbai : भिवंडी में ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत

0
52

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में मुंबई-नासिक हाईवे (Mumbai-Nashik Highway in Bhiwandi) पर दोहले गांव के पास शनिवार को सुबह दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पडघा पुलिस स्टेशन (Padgha Police Station) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन जारी है।

मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह राजेश अधिकारी (39) अपनी बेटी वेदिका अधिकारी (11) के साथ मंदिर में दर्शन कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। दोहले गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इस घटना के बाद पिता-पुत्री दोनों ट्रक की चपेट में आ गए , जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। राजेश अधिकारी (Rajesh Adhikari) शाहपुर तहसील के सरलम्बे गांव के निवासी थे, इसके कारण गांव में शोक व्याप्त है।