spot_img
Homecrime newsMumbai : पुणे में तहसील कार्यालय से ईवीएम का कंट्रोल यूनिट चोरी,...

Mumbai : पुणे में तहसील कार्यालय से ईवीएम का कंट्रोल यूनिट चोरी, जांच शुरू

मुंबई : (Mumbai) पुणे जिले की पुरंदर तहसील के सासवड़ कार्यालय के स्ट्रांग रूम से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) (ईवीएम) का कंट्रोल यूनिट चोरी होने का मामला सामने आया है। तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार सासवड़ में स्थित तहसील कार्यालय के स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को ऑफिस खुलने पर कर्मचारियों स्ट्रांग रूम का ताला टूटा देखा। एक ईवीएम टूटी अवस्था में मिली। तहसील कर्मियों ने इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद सोमवार को देर रात स्थानीय पुलिस स्टेशन में ईवीएम की कंट्रोल यूनिट चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर