spot_img
Homecinema galiMumbai : बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' इमेज पर खुलकर बोले इमरान हाशमी

Mumbai : बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ इमेज पर खुलकर बोले इमरान हाशमी

मुंबई : (Mumbai) ‘मर्डर’, ‘जन्नत’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘राज 3’, ‘जहर’, ‘गैंगस्टर: ए लव स्टोरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनेता इमरान हाशमी (Actor Emraan Hashmi) ने अभिनय किया है। ‘मर्डर’ फिल्म में इमरान हाशमी इंटीमेट सीन देकर सुर्खियों में आए थे। उन्हें बॉलीवुड का ‘सीरियल किसर’ (‘serial kisser’) कहा जाने लगा। अब उनकी इस तस्वीर को लेकर पहली बार इमरान हाशमी ने कमेंट किया है।

इमरान हाशमी अपनी वेब सीरीज ‘शो टाइम’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। इस सीरीज के प्रमोशन के लिए वह कई जगहों पर इंटरव्यू दे रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में इमरान ने बॉलीवुड में अपनी ‘सीरियल किसर’ इमेज पर टिप्पणी की थी। एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा, “कई एक्टर एक पेटेंट चीज बन जाते हैं। उनकी एक इमेज सेट होती है और लोग उन्हें उसी नजरिए से देखते हैं। यह इमेज उनका पीछा नहीं छोड़ती है।” ये बात कहते हुए उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान का उदाहरण दिया। शाहरुख का सिग्नेचर पोज और सलमान अपनी फिल्मों में शर्ट उतारते हैं तो अनिल कपूर के डायलॉग पेटेंट सामान है।

क्या ‘सीरियल किसर’ छवि आपको परेशान करती है? इस सवाल का जवाब देते हुए इमरान ने आगे कहा, ”मैं इसके लिए दर्शकों को दोष नहीं दूंगा। 2009 तक मेरे करियर के 7-8 साल तक निर्माताओं ने मेरी यही छवि बेची। मैं भी वही कर रहा था। दर्शकों ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था। बॉलीवुड में मेरी भूमिकाओं को कलंकित किया गया।” इमरान ने कहा, “वे अनैतिक काम करते दिखाए गए थे। वे बॉलीवुड नायकों की तरह ईमानदार नहीं थे।”

इसी बीच इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘शो टाइम’ का पहला सीजन 8 मार्च को रिलीज हो गया। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस सीरीज को दर्शकों का प्यार मिला। सीरीज में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, महिमा मखवाना, श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिका में थे। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन 12 जुलाई को रिलीज होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर