
फतेहपुर : (Fatehpur) फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र के कुरुस्तीकलां गांव की रहने वाली कुसमा देवी, गोमती देवी और रामकुमारी की खेत में धान लगाते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। इसी घटना में सूरज पाल, शिवांगी, रामश्री गंभीर रूप से झुलस गये।
वहीं, जिले में दूसरी घटना में नीम के पेड़ के नीचे काम कर रही शिखा देवी की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। मलवां थाना क्षेत्र बरमतपुर गांव निवासी शिखा देवी पर बिजली गिरने पर मौत देखकर उनके परिजन फफक कर रोने गले। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट आयी।