Wednesday, November 29, 2023
HomelatestMumbai: ठाणे जिले के भिवंडी में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने से...

Mumbai: ठाणे जिले के भिवंडी में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके की बिजली गुल

मुंबई: (Mumbai): ठाणे जिले के भिवंडी में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगने से इलाके की बिजली गुल)ठाणे जिले के भिवंडी में गुरुवार सुबह बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है। फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है।

निज़ामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब खरबे ने बताया कि आज सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे निजामपुर क्षेत्र में स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। ट्रांसफार्मर पूरी तरह नष्ट हो गया है।

बिजली विभाग के कर्मी मौके पर ट्रांसफार्मर बदलने का काम कर रहे हैं। ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। ट्रांसफार्मर जल जाने से भिवंडी के निजामपुरा इलाके की बिजली गुल हो गई है, इससे यहां के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर