spot_img
Homecrime newsMumbai : बोरीवली में 1.12 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

Mumbai : बोरीवली में 1.12 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

मुंबई : (Mumbai) बोरीवली में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की टीम ने करीब 280 ग्राम ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये बताई गई है। नारकोटिक्स सेल ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

सूत्रों ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि एएनसी कांदिवली की टीम को बोरीवली में ड्रग सहित दो पेडलरों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर एएनसी टीम ने बुधवार रात को निगरानी रखी। जैसे ही दो लोग संदिग्ध अवस्था में मौके पर दिखे तो पुलिस ने दोनों को रोककर उनकी तलाशी। इन दोनों के पास 280 ग्राम हेरोइन मिली। एएनसी ने हेरोइन जब्त करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 12 लाख रुपये आंकी गई।

पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि दोनों गिरफ्तार तस्कर उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। दोनों पिछले दो महीनों से महाराष्ट्र के पालघर जिले में किराए के कमरे में रह रहे थे। अब क्राइम ब्रांच की टीम मामले की आगे की जांच करके इस ड्रग रैकेट में शामिल तस्करों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर