spot_img
HomeentertainmentMumbai : डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' का बनाएंगे...

Mumbai : डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ का बनाएंगे सीक्वल

मुंबई : सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एस शंकर की फिल्म ‘नायक’ 2001 में रिलीज हुई थी। अब करीब 23 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जल्द ही दर्शकों के सामने ‘नायक-2’ लेकर आएंगे।

इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका नाम शिवाजी राव था। मुख्यमंत्री से कठिन सवाल पूछने के बदले में उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है। वह एक ही दिन में पूरी व्यवस्था को बदलने की कोशिश करते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद जल्द ही दर्शकों के सामने ‘नायक-2’ लेकर आएंगे। सिद्धार्थ और ममता आनंद अपने बैनर ‘मार्फ्लिक्स पिक्चर्स’ के तहत इस फिल्म का निर्माण करेंगे। मूल फिल्म की तरह यह भी एक मास कमर्शियल एंटरटेनर होगी। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर मिलन लुथरिया प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को रजत अरोड़ा लिखेंगे।

फिल्म ‘नायक’ में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी अहम भूमिकाओं में थे। हालांकि, कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद सीक्वल के लिए किसी नए एक्टर को हायर करेंगे। कास्टिंग का काम अभी भी चल रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर