मुंबई : दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर बेहद गुस्से में हैं। उनके गुस्सैल स्वभाव से इंडस्ट्री में कई एक्टर्स नाना के साथ काम करने से भी डरते हैं। नाना पाटेकर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक फैन के सर पर जोर से मारते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सफाई दी है।
इतना ही नहीं, नाना लड़के पर गुस्से में चिल्लाते भी नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें खूब ट्रोल किया गया। नाना फिलहाल गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘जर्नी’ में नजर आ रहे हैं। इसमें अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष भी हैं। फिल्म की कहानी डिमेंशिया से पीड़ित एक पिता और उसके बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस संबंध में साफ किया है कि नाना ने फैन को मारा नहीं, बल्कि ये फिल्म ‘जर्नी’ का एक शॉट था। अनिल शर्मा की सफाई से इस वीडियो के पीछे की असली सच्चाई सामने आ गई है।
नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में इसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ये वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में है। इस वायरल वीडियो के कारण नाना की काफी आलोचना हो रही है, लेकिन अब इस वीडियो के पीछे का सच सामने आ गया है।