Mumbai : रणबीर की ‘रामायण’ पर दीपिका चिखलिया की नाराजगी, फर्स्ट लुक सामने आया

0
24

मुंबई : (Mumbai) रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Ranbir Kapoor’s upcoming film ‘Ramayana’) का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिली। भले ही यह फिल्म रामायण की एक नई प्रस्तुति हो, लेकिन 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ ऐतिहासिक धारावाहिक ‘रामायण’ आज भी लोगों की यादों में ताजा है। इस सीरियल में सीता का प्रतिष्ठित किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया (Actress Deepika Chikhalia) ने रणबीर कपूर की इस नई ‘रामायण’ को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस पौराणिक कथा को बार-बार नए रूप में प्रस्तुत करना सही नहीं है और इससे उसकी मूल आत्मा को ठेस पहुंच सकती है। दीपिका का मानना है कि धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं से जुड़ी कहानियों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए और हर बार उसे मॉडर्न लुक देने की होड़ में उसकी गहराई खो जाती है।

फिल्म ‘रामायण’ में अरुण गोविल (Arun Govil) दशरथ का किरदार निभाएंगे। इस बारे में दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने हमेशा अरुण गोविल को राम के किरदार में देखा है। उन्हें दशरथ के किरदार में देखना बहुत अजीब लगता है। मेरे लिए वे हमेशा भगवान राम ही रहेंगे। अरुण गोविल का व्यक्तित्व, उनके चेहरे पर जो तेज है, वह भगवान राम जैसा लगता है। इसलिए मुझे उन्हें राम के पिता के रूप में देखना पसंद नहीं है।” इस तरह दीपिका ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

दीपिका से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इस नई रामायण के लिए मुझसे कभी पूछा ही नहीं गया। मुझसे कोई बातचीत भी नहीं की गई। मैं एक बार सीता का किरदार निभा चुकी हूं, इसलिए मेरे लिए दोबारा रामायण में कोई और किरदार निभाना सही नहीं होगा। जब एक पवित्र कहानी को फिर से सुनाया जाना हो तो मूल कलाकारों का सम्मान करना जरूरी होता है। रामायण एक भावनात्मक कहानी है। दर्शक आज भी हमें उन किरदारों के जरिए जानते हैं।”

फिल्म ‘रामायण’ की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं। साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी और यह भव्य फिल्म 2026 में रिलीज होगी। रणबीर और सई (Ranbir and Sai) के साथ सनी देओल (Sunny Deol) हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे और आदिनाथ कोठारे (Adinath Kothare) भरत की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘रामायण’ को लेकर हर कोई उत्सुक है।