spot_img

Mumbai : मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद फिर दौड़ी दहानू- विरार लोकल

मुंबई : मंगलवार शाम 5.08 बजे पालघर रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई की ओर अप रूट पर ट्रेन सेवा बाधित रही।करीब 26 घंटे का मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद शाम करीब 7.30 बजे दहानू रोड से विरार के लिए पहली लोकल ट्रेन पालघर से रवाना की गई.

मंडल रेल अधिकारी (डीआरएम) नीरज वर्मा ने कल रात डटकर खुद मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, 500 से अधिक रेल कर्मियों ने पटरी से उतरे डिब्बों को हटाया, विद्युत लाइनों को बहाल किया, नई पटरियाँ बिछाईं और आवश्यक तकनीकी पहलुओं को पूरा किया, जिसके बाद ट्रेन सेवा शुरू की गई। इस बीच, मुंबई से गुजरात की ओर यातायात दोनों दिशाओं में बारी-बारी से जारी रखा गया।

२६ घंटे बाद लोकल ट्रेन के पटरी पर लौटने के बाद लोगों के साथ ही रेल अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। फिलहाल अभी गाड़िया देरी से चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही रेल सेवाएं समय पर चलना शुरू हो जाएगी।

New Delhi : निर्मला सीतारमण के खिलाफ मानहानि मामले में लिपिका मित्रा का बयान दर्ज, अगली सुनवाई 3 फरवरी को

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court in Delhi) में गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के...

Explore our articles