spot_img
HomelatestMumbai: कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर मलाशय में छिपाकर सोना लाने वाले...

Mumbai: कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर मलाशय में छिपाकर सोना लाने वाले यात्री गिरफ्तार किया

पिछले सप्ताह 27 मामलों में 13.57 करोड़ रुपये का 20.95 किलोग्राम सोना जब्त

मुंबई:(Mumbai) सीमा शुल्क विभाग (Custom) की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर मलाशय में सोने की धूल भरे कैप्सूल को छिपाकर ला रहे एक यात्री को गिरफ्तार किया है। कस्टम ने पिछले सप्ताह मुंबई एयरपोर्ट पर 27 मामलों में 13.57 करोड़ रुपये का 20.95 किलोग्राम सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, तंबाकू, सिगरेट जब्त किया है। इन मामलों में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

कस्टम सूत्रों ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित छानबीन करती है। सोमवार को विभाग को गोपनीय जानकारी मिली थी कि एक शख्स मलाशय में सोना छिपाकर भारत आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने शक के आधार पर विदेश से आए एक यात्री को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके मलाशय में अंडाकार आकार के कैप्सूल पाए गए। इन कैप्सूलों की जांच करने पर उनमें सोने की धूल पाई गई। कस्टम ने उस शख्स को सोने की धूल सहित गिरफ्तार कर लिया है। कस्टम सूत्रों ने आरोपित की पहचान गोपनीय रखी है।

कस्टम सूत्रों ने बताया कि एआईयू की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले सप्ताह 27 मामलों में 13.57 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 20.95 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसके अतिरिक्त 0.23 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, तंबाकू और सिगरेट भी जब्त किए गए हैं। पिछले सप्ताह सोने के अतिरिक्त जब्त की गई वस्तुओं का कुल मूल्य 10.80 करोड़ रुपये है। यह सभी बरामदगी दुबई, अबू धाबी, बैंकॉक, कुआलालंपुर और जेद्दाह से मुंबई आने वाले भारतीय नागरिकों के पास से की गई है और आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर