Morigaon: वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल

0
111

मोरीगांव:(Morigaon) मोरीगांव जिले के मिकिरगांव लाठरबाड़ी इलाके में कच्चे ईंट से लदे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य मजदूर घायल हो गये।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कच्चे ईंट से लदा टाटा डीआई (AS-01KC-0587) वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसकी वजह से एक मजदूर की वाहन के नीचे दबने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई । वहीं, दो मजदूर घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृत मजदूर की पहचान कलियांकाज निवासी एजाजुल इस्लाम के रूप में की गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना का कारण स्थानीय लोगों ने क्षमता से अधिक का कच्चा ईंट लदा बताया है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।