मुंबई : सेंट्रल रेलवे नए वर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्यरात्रि में यात्रियों की सुविधा के लिए चार अतिरिक्त लोकल चलाएगा। मेन लाइन पर सीएसएमटी से विशेष लोकल रात 1.30 बजे निकल कर 3 बजे कल्याण पहुंचेगी। कल्याण से रात 1.30 बजे निकल कर 3 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। हार्बर लाइन पर विशेष ट्रेन सीएसएमटी से 1.30 बजे निकल कर 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। विशेष ट्रेन पनवेल से 1.30 बजे प्रस्थान कर 2.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। विशेष लोकल ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
पश्चिम रेलवे पर आठ विशेष ट्रेनें
उधर, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे 31 दिसम्बर, 2022 और 1 जनवरी, 2023 की मध्य रात्रि के दौरान आठ विशेष लोकल ट्रेनें चलायेगी। बताया गया कि रेलवे द्वारा नव वर्ष के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रात्रि के दौरान चर्चगेट से विरार के लिए चार और विरार से चर्चगेट के लिए चार विशेष लोकल ट्रेनों सहित कुल आठ विशेष सेवाएं चलाई जाएंगी।