मुंबई : (Mumbai) अजय देवगन और मृणाल ठाकुर (Ajay Devgan and Mrinal Thakur) की कॉमिक एंटरटेनर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। शुरुआती तीन दिनों में इसने ठीक-ठाक कमाई जरूर की, लेकिन हफ्ते की शुरुआत होते ही फिल्म की कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है। अब ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दिन यानी सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामंने आ गया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ (‘Son of Sardar 2’) ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को लगभग 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 27.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25 करोड़ और तीसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है, ऐसे में इसे हिट होने के लिए लंबा सफर तय करना होगा।
‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा (‘Son of Sardar 2’ is directed by Vijay Kumar Arora) ने किया है। इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी बनी है। मृणाल ने फिल्म में राबिया का किरदार निभाया है, और दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। फिल्म में अजय और मृणाल के अलावा नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।