मुंबई : (Mumbai) टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर (Famous TV actress Avika Gor) ने अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर लिया है। 30 सितंबर को उन्होंने अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी (fiancé Milind Chandwani) संग सात फेरे लिए। शादी के अगले ही दिन अविका ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। लाल जोड़े में अविका बेहद दिलकश नजर आ रही थीं, वहीं मिलिंद पीच कलर की शेरवानी में खूब जंच रहे थे।
फिलहाल यह कपल रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा में नजर (reality show Pati, Patni Aur Panga) आ रहा है और दिलचस्प बात यह है कि दोनों की शादी भी इसी शो में रचाई गई। अविका ने कहा था कि जिस कलर्स टीवी पर वह बालिका वधू बनी थीं, असल जिंदगी में वहीं दुल्हन बनना उनके लिए खास अनुभव है। नेशनल टीवी पर हुई इस शादी की सारी रस्मों में दोनों के परिवार और शो के कलाकार शामिल हुए।
अविका और मिलिंद की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। उनकी पहली मुलाकात 2020 में हैदराबाद में एक दोस्त के जरिए हुई थी। अविका ने बताया था कि पहली नजर में ही उन्हें मिलिंद से प्यार हो गया था। इसके बाद दोस्ती गहरी हुई और रिश्ता प्यार में बदल गया। करीब पांच साल तक डेट करने के बाद इस साल जून 2025 में दोनों ने सगाई की थी।