Mumbai : सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बड़े बजट की फिल्मों पर भारी पड़ी ‘सैंयार’

0
46

मुंबई : (Mumbai) ‘आशिकी 2’, ‘आवारापन’ और ‘एक विलेन’ जैसी रोमांटिक फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले निर्देशक मोहित सूरी (Director Mohit Suri) एक बार फिर प्यार की एक नई कहानी लेकर लौटे हैं। इस बार उन्होंने पेश की है, ‘सैंयार’, जो शब्दों, संगीत और भावनाओं से बुनी एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं बॉलीवुड के नए चेहरे (Bollywood’s new faces) अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahan Pandey and Anit Padda)। उनकी नई-सी जोड़ी को दर्शकों से खासा प्यार मिल रहा है। ‘सैंयार’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन से दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने लगी।

‘सैय्यार’ (‘Saiyyar’) के साथ एक और प्रेम कहानी ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। जहां ‘सैंयार’ ने रिलीज़ के पहले दिन 21 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी, वहीं अब दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 19 जुलाई यानी रिलीज़ के दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ‘सैंयार’ का दो दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 45 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अगर ये इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो बहुत जल्द 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर देगी। फिल्म की शानदार ओपनिंग और लगातार बढ़ते कलेक्शन को देखकर साफ है कि दर्शकों को यह रोमांटिक ड्रामा (romantic drama) खूब भा रहा है।

अहान पांडे (Ahaan Pandey), बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे (Chunky Pandey’s younger brother Chikki Pandey) उर्फ शरद पांडे के बेटे हैं। चिक्की पांडे का नाम मुंबई के प्रभावशाली और जाने-माने व्यक्तित्वों में शामिल है। अहान लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा (Yash Raj Films chief Aditya Chopra) से बाकायदा ट्रेनिंग ली थी। एक्टिंग में डेब्यू से पहले अहान ने यशराज की चर्चित सीरीज़ ‘द रेलवे मैन’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था, जिससे उन्हें फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिला। अब जब वह बतौर हीरो बड़े पर्दे पर दस्तक दे रहे हैं, तो उनका यह डेब्यू दर्शकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बन गया है।