Mumbai : अनुराग कश्यप ने स्टार सिस्टम पर साधा निशाना

0
20

मुंबई : (Mumbai) निर्देशक अनुराग कश्यप (Director Anurag Kashyap) अपनी बेबाक राय और स्पष्ट बयानबाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘निशानची’ को लेकर लगातार सुर्खियों (headlines for his upcoming film ‘Nishanchi’) में हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और इसे लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। अनुराग खुद भी पूरी ताकत से इसके प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए साफ कहा कि वह कभी भी किसी बड़े स्टार को लेकर फिल्म बनाने का इरादा नहीं रखते।

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली (Anurag Kashyap’s film ‘Nishanchi’ has received tremendous response from the audience) है। फैंस का मानना है कि इस फिल्म से अनुराग को आखिरकार बॉलीवुड में उनका असली हक मिलेगा। लेकिन अनुराग खुद इस सोच से सहमत नहीं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा, “मुझे मेरे हक से कहीं ज्यादा मिला है। दरअसल, लोग समझते हैं कि बॉक्स ऑफिस ही मेरी पहचान (box office is my identity) है। अगर मेरे लिए बॉक्स ऑफिस ही पैमाना होता, तो मेरा करियर इतने लंबे समय तक टिक ही नहीं पाता। अगर मैंने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चिंता की होती, तो शायद आज यहां तक नहीं पहुंच पाता। पिछले 20 सालों में मेरे साथ की पीढ़ी के किसी भी फिल्मकार ने उतनी फिल्में नहीं बनाईं, जितनी मैंने की हैं। इसलिए मुझे किसी तरह की शिकायत नहीं है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि दो दशकों के करियर में अपने तरीके और अपनी शर्तों पर काम करने की आज़ादी ही उनकी असली सफलता का सबूत है।

निर्देशक अनुराग कश्यप ने साफ कहा, “मैं अपनी फिल्में अपने तरीके से बना सकता हूं। यह आज़ादी हर निर्देशक को नहीं मिलती, क्योंकि ज्यादातर की फिल्में स्टार्स पर टिकी होती हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता कि मेरे जैसे बजट में फिल्म कैसे बनाई जाए।” अनुराग के अनुसार, उनकी नई फिल्म ‘निशानची’ में भी जबरदस्त एक्शन है, बिल्कुल ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की तरह। फर्क बस इतना है कि इस बार का एक्शन पूरी तरह देसी, देहाती और ज़मीनी है, जो आजकल बॉलीवुड में हावी मास-एक्शन ट्रेंड से बिल्कुल अलग है। ‘निशानची’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।

अनुराग कश्यप का कहना है कि बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्मों से उन्हें खासा परहेज है और यही वजह है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वह कभी सुपरस्टार्स के साथ काम नहीं (he will never work with superstars) करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि न तो वे बड़े स्तर की एक्शन फिल्में बनाएंगे और न ही अपनी फिल्मों में बड़े सितारों को जगह देंगे, क्योंकि ऐसा करने से उनकी आज़ादी छिन जाती है। उनके मुताबिक, बड़े सितारों के साथ काम करने का मतलब है उनके साथ-साथ उनके प्रशंसकों की उम्मीदों का भी बोझ उठाना, जो उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं।