Mumbai: अमिताभ बच्चन ने ‘बेहद निपुण कलाकार’ सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि

Amitabh Bachchan pays tribute to 'extremely accomplished artist' Satish Kaushik

मुंबई:(Mumbai) बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Bollywood megastar Amitabh Bachchan) ने दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘एक बेहतर इंसान’’ और ‘‘एक बेहद निपुण कलाकार’’ के रूप में याद किया।

कौशिक को दिल का दौरा पड़ा था और बृहस्पतिवार तड़के जब उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनका निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

वर्ष 1998 की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में कौशिक के साथ काम कर चुके बच्चन ने कहा कि कौशिक के साथ काम करना एक ‘प्रेरणादायक’ अनुभव था।

अमिताभ (80) ने शुक्रवार रात अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ‘‘और हमने एक शानदार इंसान, बेहद निपुण कलाकार खो दिया है … सतीश कौशिक … आपके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक रहा … और सीखने को मिला… मेरी प्रार्थनाएं…।’’

डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में कौशिक ने शराफत अली की भूमिका निभाई थी, जो एक तस्कर होता है और उसे इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह पीटता है। इंस्पेक्टर एक छोटे-मोटे चोर ‘बड़े मियां’ का हमशक्ल होता है। बड़े मियां और इंस्पेक्टर दोनों के ही किरदार अमिताभ ने निभाये थे।