spot_img
HomeentertainmentMumbai : गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने से चूकी 'ऑल वी इमेजिन एज...

Mumbai : गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने से चूकी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’

मुंबई : (Mumbai) मनोरंंजन जगत की दुनिया के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ (Indian film ‘All We Imagine As Light’ at the Golden Globe Awards 2025) का नामांकन वास्तव में भारत के लिए गर्व का क्षण था। पायल कपाड़िया की इस फिल्म ने 2024 में पहले ही अपनी पहचान बना ली थी और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली। हालांकि, खिताब हासिल न कर पाना थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन यह भी सच है कि केवल नामांकन मिलना ही वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की बढ़ती साख को दर्शाता है। इस फिल्म को जिन दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, वे भारतीय सिनेमा के लिए एक और मील का पत्थर साबित हुई हैं।

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में दो बड़े नामांकन एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। खासकर गैर-अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए नामांकित होना भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण है। हालांकि, ‘एमिलिया पेरेज’ (‘Emilia Perez’) जैसी फिल्म ने बाज़ी मार ली, लेकिन यह तथ्य कि ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ जैसी भारतीय फिल्म को इस श्रेणी में मान्यता मिली, अपने आप में एक बड़ी जीत है। पायल कपाड़िया का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में नामांकन पाना भी ऐतिहासिक है। वह इस श्रेणी में जगह बनाने वाली पहली भारतीय निर्देशक बन गईं। यह केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी एक नई दिशा का संकेत है।

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में मुख्य प्रतियोगिता में प्रीमियर होना और इसे दर्शकों से 8 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिलना, इस बात का प्रमाण है कि यह फिल्म कितनी प्रभावशाली और दिल को छू लेने वाली है।

‘एमिलिया पेरेज’ ने जीता अवॉर्ड

‘एमिलिया पेरेज’ जैसी फिल्म का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, खासकर जब इसमें जैक्स ऑडियार्ड जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक और जो सल्डाना, कार्ला सोफिया, और सेलेना गोमेज जैसे कलाकार शामिल हैं। म्यूजिकल क्राइम कॉमेडी के अनोखे संयोजन ने इसे दर्शकों और आलोचकों दोनों का पसंदीदा बना दिया। फिल्म काे ऑस्कर 2025 में भी भेजा गया है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होने के कारण दर्शक आसानी से इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को मनोरंजन जगत में उत्कृष्टता का प्रतीक माना जाता है। यह पुरस्कार हर साल फिल्म और टेलीविज़न के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं और लेखकों को दिया जाता है। ऑस्कर मुख्य रूप से सिनेमा पर केंद्रित होता है, जबकि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स फिल्म और टेलीविज़न को समान महत्व देता है। यह पुरस्कार ‘हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित किया जाता है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर